Tuesday, 28 December 2021

वेदों में शूद्र

रुचन्नो धेहि ब्राह्मणेषु रुचं राजसु नस्कृधि रुचं विश्येषु शूद्रेषु मयि धेहि रुचा रुचम् .. यजुर्वेद 18( 48 )
हमारे लिए ज्योति धारिए . ब्राह्मणों व क्षत्रियों में ज्योति स्थापित कीजिए . वैश्यों , शूद्रों में ज्योति स्थापित कीजिए . मेरे लिए ज्योति धारिए . मुझे ज्योतिष्मान बनाने की कृपा कीजिए .

छब्बीसवां अध्याय 
अग्निश्च पृथिवी च सन्नते ते मे सं नमतामदो 
वायुश्चान्तरिक्षं च सन्नते ते मे सं नमतामदऽ 
आदित्यश्च द्यौश्च सन्नते ते मे सं नमतामदs
आपश्च वरुणश्च सन्नते ते मे सं नमतामदः . 
सप्त संसदो अष्टमी भूतसाधनी . 
सकामाँ २ अध्वनस्कुरु संज्ञानमस्तु मेमुना .. ( १ ) 
अग्नि और पृथ्वी देव हमारे अनुकूल होने की कृपा करें . हमें आनंद प्रदान करनेकी कृपा करें। वायु और अंतरिक्ष देव हमारे अनुकूल होने की कृपा करें . हमें आनंद प्रदान करने की कृपा करें . आदित्य और स्वर्गलोक हमारे अनुकूल होने की कृपा करें . हमें आनंद प्रदान करने की कृपा करें . जल और वरुण देव हमारे अनुकूल होने की कृपा करें . हमें आनंद प्रदान करने की कृपा करें . सात संसद ( अग्नि , वायु , अंतरिक्ष , सूर्य , आकाश , जल और वरुण ) और आठवीं पृथ्वी को हमारे अनुकूल बनाने की कृपा करें . आप की कृपा से हमारे यज्ञ सकाम ( कामना को फलीभूत करने वाले हों . आप की कृपा से हमें संज्ञान ( श्रेष्ठ पूर्ण ज्ञान ) हो . ( १ )

 यथेमां वाचं कल्याणी मावदानि जनेभ्यः .
ब्रह्मराजन्याभ्यां शूद्राय चार्याय च स्वाय चारणाय च. 
प्रियो देवानां दक्षिणायै दातुरिह भूयासमयं मे कामः समृध्यतामुप मादो नमतु .. ( २ ) 
जैसे यह वाणी लोगों के लिए कल्याणकारी होती है , वैसे ही हमारे लिए कल्याणकारी हो . ब्राह्मण , क्षत्रिय , वैश्य , शूद्र के लिए आप की वाणी कल्याणकारी हो . ( २ ) हो . दक्षिणा देने वाले देवताओं के प्रिय हों . हमारी इच्छाएं फलीभूत हों . हमें आनंद प्राप्त हो।

बृहस्पते अति यदर्यो अर्हाद् द्युमद्विभाति क्रतुमज्जनेषु . यद्दीदयच्छवस ऽ ऋतप्रजात तदस्मासु द्रविणं धेहि चित्रम् उपयामगृहीतोसि बृहस्पतये त्वैष ते योनिर्बृहस्पतये त्वा .. ( ३ ) 
हे बृहस्पति देव ! आप यज्ञ में लोगों द्वारा पूजनीय हैं . आप स्वर्गलोक में सुशोभित होते हैं . आप सब के स्वामी होने योग्य हैं . आप ॠत और इच्छा शक्ति से सारी प्रजा की रक्षा करते हैं . आप हमें श्रेष्ठ धन प्रदान करने की कृपा कीजिए . आप 
३२२ यजुर्वेद

No comments:

Post a Comment