Saturday, 14 January 2023

gour

दिल्ली विधान परिषद में गौर साहब ने महिल सशक्तिकरण का मुद्दा उठाया। संदर्भ मदर इंडिया पृ 125-126
मालवीय जी ने भारतीय लडकियों की विवाह के लिए उम्र 9-10 से 13-14 करने का विरोध किया था। मदर इंडिया पृ 39
अगर हिंदू अस्पृश्यता को गले लगाये रखेंगे तो हिंदुत्व मर जायेगा। मदर इंडिया पृ167-168

Thursday, 12 January 2023

माँ

पसीने में गले पिता,
चूल्हे पर जलती माँ।
तन को आता कपड़ा,
पेट को मिलती रोटियाँ।

मुसीबत जब है आती
मुँह से निकलता बाप रे,
दर्द जब-जब है उठता
तब याद आती है माँ।