Tuesday, 2 May 2023

वे दलित को घोड़ी पर कैसे बैठने दें

वे दलित को घोड़ी पर कैसे बैठने दें
घोड़ी उनकी कुछ खास लगती है।
वे दलित को बैंड बाजा क्यों बजाने दें
वे बैंड बाजे उनके पुरखों के चाम से बने हैं।
वे बिंदोली कैसे निकलने दें
वे बिन्दोलियाँ उनको चिड़ाती है कि 
वे भी किसी के गुलाम थे।
वे मूँछ क्यों रखने दें क्योंकि 
मूँछ तलवार सी चुभती हैं उन कायरों को।
और अधिक क्या कहा जाए 
विदेशी आक्रान्ताओं का खून जो है
उनकी रगों में।
अगर भारतीय खून होता तो 
भारतीयों पर हमला न करते।
भारतीयों के स्वाभिमान को 
सहन न कर पाना
भारत द्रोह का साक्ष्य है।rg 02.05.2023

No comments:

Post a Comment