Tuesday, 21 November 2023

रामटा-भीमटा

राम रटा तो मार खाया
भीम रटा मुक्ति पाऊंगा।
रामटा बनने न दोगे तुम
तो भीमटा बन जाऊंगा।।

राम सुना तो कानों सीसा
भीम रटा सब सुन पाऊंगा।
रामटा बनने न दोगे तुम
तो भीमटा बन जाऊंगा।।

राम रटा तो जीभ काटी
भीम रटा बोल पाऊंगा।
रामटा बनने न दोगे तुम
तो भीमटा बन जाऊंगा।।

राम देखा तो आँखें फूटी
भीम कहा सब देख पाऊंगा।
रामटा बनने न दोगे तुम
तो भीमटा बन जाऊंगा।।

राम छुआ तो हाथ काटे
भीम दिया सब छू पाऊंगा।
रामटा बनने न दोगे तुम
तो भीमटा बन जाऊंगा।।

रामें चला तो पैर टूटे
भीम चाल चल पाऊंगा।
रामटा बनने न दोगे तुम
तो भीमटा बन जाऊंगा।।

राम ढोया तो पीठ सूजी
भीम भार तर जाऊंगा।
रामटा बनने न दोगे तुम
तो भीमटा बन जाऊंगा।।

राम न बोला मत मारो रे!
भीम कहा जेल भिजाऊंगा।
रामटा बनने न दोगे तुम
तो भीमटा बन जाऊंगा।।

रामटा बनूं बेगार करनी
भीमटा हो हक पाऊंगा।
रामटा बनने न दोगे तुम
तो भीमटा बन जाऊंगा।।

रामटा बनूं पढ़ावें न रामटे 
भीमटा बन पढ़ पाऊंगा।
रामटा बनने न दोगे तुम
तो भीमटा बन जाऊंगा।।

रामटी बनूं तो छेड़ें रामटे
भीमटी बन लड़ जाऊंगी।
रामटी बनने न दोगे तुम
तो भीमटी बन जाऊंगी।।

रामटा हो घोड़ी न चढ़ सकूं
भीमटा बन चढ़ जाऊंगा।
रामटा बनने न दोगे तुम
तो भीमटा बन जाऊंगा।।

रामटा होऊं मूँछें उखड़ें तो
भीमटा बन ऐंठ चढ़ाऊंगा।
रामटा बनने न दोगे तुम
तो भीमटा बन जाऊंगा।।

रामटों जैसा सज न सकूं तो
भीमटा बन सज जाऊंगा।
रामटा बनने न दोगे तुम
तो भीमटा बन जाऊंगा।।

सुनो रामटों भेद न सहूं अब
भीमटा बन लड़ मर जाऊंगा
रामटा बनने न दोगे तुम
तो भीमटा बन जाऊंगा।।

अपनों के साथ तृप्ति पूर्वक जीने की योग्यता अवैर ही है।



No comments:

Post a Comment