शरीर पर घास के कीड़े चढ़ते उतरते रहते पर भयभीत नहीं करते। लताऐं सूख चुकीं होती पर पके हुए गिल्हा लुभाते रहते। बच्चों के हाथों में तिलसटे की गिड़गिड़ियां नाचती गातीं। मेंड़ पर पिरिया में झूलता बच्चा मां की बाट जोहता। कपड़े में बंधी रोटियां कौवों से बचती तो चींटियों से नहीं बच पातीं। क्वांर का घाम हरवारे हकवारे सबको तंग करता।
14 Oct. 2021
No comments:
Post a Comment