Tuesday, 20 July 2021

वर्तिका

वर्तिका/पत्नी 

लोग कहते हैं कि 
दीपक जल रहा है, 
पर सच तो यह है कि 
बाती जल रही है 
और उसका पसीना जल रहा है।
यह आलोक जो आप देख रहे हैं 
उसी की कोख से उपजा है 
मैं तो उसका वल्लभ हूँ।
वर्तिका तो वही है।

No comments:

Post a Comment