Saturday, 22 July 2023

बस करो क्या भारत नाश करोगे

जाति देखकर मूतोगे मुंह पर, 
और एक्ट का विरोध करोगे।
जाति देखकर साड़ी खींचोगे,
और प्रावधान का विरोध करोगे।
जाति देखकर नियुक्ति दोगे,
और आरक्षण का विरोध करोगे। 
जाति देखकर हमला करोगे,
और तुम भी हिंदू का गान करोगे।
पगड़ी उछाल के, घोड़ी से गिरा के
बस भीड़ बना पिछलग्गू बनाओगे।
अरे! इतने दोगले तो अंग्रेज भी न थे,
बस करो क्या पूरा भारतनाश करोगे।

No comments:

Post a Comment