Sunday, 9 March 2025

बुद्ध और स्त्री

स्त्री ही नहीं छोड़ी गयी पुरुष भी,
राजकुमार ने छोड़ा था घर बुद्ध ने नहीं।
हा राजकुमारियां नहीं कर सकती थीं ऐसा।
पर जब पैदा हुआ बुद्ध स्त्री से ही खीर खाकर, स्त्री का किनारा पाकर।
फिर लौटा स्त्री के पास वापिस, और खोल दिये द्वार थेरी होने के लिए आम्रपाली के लिए भी।
और हां, गौतम! जाना गया स्त्री के नाम से ही।

No comments:

Post a Comment