हवा, पानी, भोजन, घर सब अलौकिक नहीं हैं।
इनका अभाव, अधिकता अलौकिक नहीं है।
इनसे होने वाला दुःख अलौकिक नहीं है।
दुःख से मुक्ति के उपाय अलौकिक नहीं हैं।
दुःख मुक्ति के लिए काम करने वाले अलौकिक नहीं हैं।
बुद्ध अलौकिक नहीं हैं।
कबीर अलौकिक नहीं हैं।
ज्योतिवा अलौकिक नहीं हैं।
अम्बेडकर अलौकिक नहीं हैं।
उनके विचार अलौकिक नहीं हैं।
उनसे असहमति असम्भाव्य नहीं है।
No comments:
Post a Comment