Wednesday, 20 November 2019

चंन्द्रशेखर आझाद साइकल से अंम्बेडकर फ्लाइट से

फेसबुक पर किसीने पोस्ट डाली उस पोस्ट पर *संजीवकुमार जिरागे* नामक बंधू ने उनको जो उत्तर दिया है..
*सब इसे पढ़े और शेयर जरूर करे।*
जिस समय चंन्द्रशेखर आझाद साइकल ले कर चलते थे उस समय अंम्बेडकर भारत और इंग्लैड फ्लाइट से आते जाते थे, जब राम प्रसाद बिस्मिल जी भुने चने खा कर क्रांती कि ज्वाला में खूद जल रहे थे तब अंम्बेडकर कोट पैंट और टाई पहन कर चलते थे, जब भगत सिंह एक वकील को मोहताज थे, तब बैरिस्टर वकील अंम्बेडकर अंग्रेज अफसरों के मुकदमे लड रहे थे और अंत में वही बन गये भारत भाग्य विधाता उन्ही को मिली भारत की नींव भरने की जीम्मेदारी अंजाम सब देख रहे है, कड़वा है पर शत प्रतिशत सत्य है शायद कुछ को हजम ना हो !!
*"सवाल सवर्णों के हैं और जवाब " अंबेडकरवादी*
_______________
👎🏾सवाल 1- जिस समय चन्द्रशेखर आज़ाद महान साईकिल ले कर चलते थे उस समय भीमराव अम्बेडकर भारत और इंग्लैण्ड फ्लाइट से आते जाते थे।
क्यों ?
👍🏿उत्तर 1 - *क्योंकि तुम्हारे पूर्वजों द्वारा उन्हें यहाँ बैलगाड़ी पर भी चढ़ने नहीं दिया जाता था, जबकि अंग्रेज़ जातिवादी नहीं थे !*
👎🏾सवाल 2 - जब राम प्रसाद बिस्मिल जी भुने चने खा कर क्रान्ति की ज्वाला में खुद जल रहे थे तब भीमराव अंबेडकर ब्रिटेन के गवर्नर के शाही भोज में शामिल होते थे।
क्यों ?
👍🏿उत्तर 2 - *क्योंकि तुम्हारे पूर्वजों द्वारा उन्हें सार्वजनिक गंदे तालाब का भी पानी पीने की इजाज़त नहीं थी, जबकि अंग्रेज़ बिना जाति देखे योग्यता पर बाबा साहब को ससम्मान भोज पर बुलाते थे !*
👎🏾सवाल 3 - जब सारा भारत स्वदेशी के नाम पर विदेशी कपड़ों की होली जला रहा था तब भीमराव अम्बेडकर कोट पैंट और टाई पहन कर चलते थे।
क्यों ?
👍🏿उत्तर 3 - *क्योंकि बाबा साहब के साफ-सुथरे-सफेद-स्वदेशी कपड़ो पर तुम्हारे पूर्वजों द्वारा गोबर-कीचड़ उछाला जाता था, जबकि कोट-पैंट पर ऐसा करना अंग्रेज़ी सभ्यता को चोट पहुँचाना, अंग्रेज़ो का अपमान होता जिससे डरकर तुम्हारे पूर्वज कोट-पैंट गंदा नहीं करते थे !*
👎🏾सवाल 4 - जब भगत सिंह एक वकील को मोहताज़ थे तब बैरिस्टर वकील भीमराव अंबेडकर अंग्रेज अफसरों के मुकदमे लड़ रहे थे । क्यों ?
👍🏿उत्तर 4- *क्योंकि उस समय गांधी के साथ बहुत बड़ी-बड़ी वकालत पढ़े लोग थे जो भगत सिंह को बचाने का दंभ भरते थे। बाबा साहब को भगत सिंह का वकील बनाने में #छूत लगने का डर था, क्योंकि बाबा साहब अछूत थे। वैसे भगत सिंह को पता था कि उसने क्या किया है। और वह अपनी खुशी से फाँसी पर चढ़ लोगों के लिए मिसाल बनना चाहता था। तो यह बात और तर्क लागू ही नहीं होती !*
👎🏾सवाल5- और अंत में वही बन गया भारत भाग्य विधाता ........उसी को मिली भारत की नींव भरने की जिम्मेदारी।...क्यों ?
..अंजाम सब देख रहे हैं।
👍उत्तर 5- *तुम लोगों नें सिर्फ़ डिग्री के लिए पढ़ाई की थी। जबकि बाबा साहब नें ज्ञान के लिए। तुम्हारे अंदर संविधान बनाने की क्षमता नहीं थी तब मजबूरी में बाबा साहब को याद किया। संविधान निर्माण के दौरान भी छूआछूत और तानों को बर्दाश्त करते हुए एक सच्चे देशभक्त के रूप में देश के लिए बाबा साहब नें संविधान बनाया। वे सच में "भारत भाग्य विधाता हैं।" भारत का अंजाम आज विश्व-शक्ति बनने की ओर सिर्फ़ इसीलिए है क्योंकि उसकी नींव बाबा साहब नें रखी !*
-
👎🏾 सवाल 6- आज वर्षों बाद मेरे जैसे कुछ गिने चुने लोग हैं जो अब भी भगत सिंह और चन्द्रशेखर तिवारी (आज़ाद) को अपना आदर्श मानते हैं..संख्या कम है हमारी और हमें गर्व है इस बात का और हमेशा रहेगा..जय - हिंद
👍उत्तर 6- और *हम बाबा साहब को अपना आदर्श मानते हैं। क्योंकि हम अंग्रेज़ो के गुलाम नहीं थी।बल्कि तुम लोग हमें अपना गुलाम बनाए रखना चाहते थे जिससे हमें अंग्रेज़ो के सहयोग से बाबा साहब नें आजाद कराया। हमारे लोगों में इस बात पर गर्व करने की संख्या लगातार बढ़ रही है।*
👍जय - भीम👍
____________
बहुत समय से सोशल-मीडिया पर यह सवाल सवर्णों द्वारा फैलाया जा रहा था। अगर मेरा जवाब पसंद आया हो तो दे मारो सबके मुँह पर।
आपका ही
🤝एक अंबेडकरवादी🤝

No comments:

Post a Comment