Tuesday, 4 October 2022

उंगलियाँ उठने ही वाली थीं

किसी का घर 
गिराने वालों पर 
उंगलियां 
उठने ही वाली थीं 
कि 
किसी का धर जल उठा।

सुना था कि
पंचों में परमेश्वर आते हैं
मगर आज देख लिया
पंच ही परमेश्वर हो जाते हैं।

लोग कहते हैं
जिसका कोई नहीं होता
उसका खुदा होता है
देख लिया है आज लेकिन
खुदा उसका होता है
जिसकी सत्ता होती है।

मिथ्या गाते हैं लोग
हर नारी देवी की प्रतिमा,
सच तो यह है
दबंग ही बताते हैं कि
कौन होगी नगर वधू।

No comments:

Post a Comment