आरक्षित सामान्य नहीं बन पा रहा,
क्योंकि जाति कायम है।
धनवान हो गया फिर भी है पिछड़ा,
क्योंकि जाति कायम है।
राजसी भोजन-कपड़े फिर भी पिछड़ा,
क्योंकि जाति कायम है।
उच्च पदस्थ है फिर भी पिछड़ा,
क्योंकि जाति कायम है।
नौकरी मिल गई मान न मिला,
क्योंकि जाति कायम है।
आरक्षण नहीं प्रतिनिधित्व चाहिए,
क्योंकि भेद क़ायम है।
प्रतिनिधित्व चाहिए तब तक,
जब तक भेद कायम है।
पीढ़ियां बदलीं मान न मिला,
क्योंकि जाति कायम है।
दलन का आधार अर्थ नहीं,
भेद में जाति कायम है।
धनी हैं पर मंदिर प्रवेश नहीं,
क्योंकि जाति कायम है।
धन-ज्ञान मिला मान न मिला,
क्योंकि जाति कायम है।
बन्धु़! जहर उगलते मान न देते,
क्योंकि जाति कायम है।
Wednesday, 29 May 2019
आरक्षण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment