शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति का जन्म सिद्ध अधिकार है अतः शिक्षा के दरवाजे प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए खुले होने चाहिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सच्चे लोगों के राजा आरक्षण के जनक और शिक्षा के प्रचारक इन्हीं की वजह से डॉक्टर बी आर अंबेडकर को हम महामानव भारतरत्न के रूप में पहचान पाए ऐसे छत्रपति शाहूजी महाराज को कोटि कोटि प्रणाम डॉक्टर अंबेडकर तो विद्वानों में एक अलंकार हैं वह आपके समाज में ऐसे ही हैं आप लोगों को उनका आभारी होना चाहिए आप ने अपना नेता खोज लिया है इसलिए आपको बधाई मुझे विश्वास है कि अंबेडकर ही आप लोगों का कल्याण करेंगे एक समय ऐसा भी आएगा जब वे सारे देश के नेता होंगे आखिर विजय उसी की होती है जो चुपचाप सहन करना जानता है भगवान गौतम बुद्ध हम जो सोचते हैं वह बन जाते हैं तथागत गौतम बुद्ध शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचती पहुंचने चाहिए शिक्षा सस्ती से सस्ती हो जिससे निर्धन से निर्धन व्यक्ति भी शिक्षा प्राप्त कर सके डॉ भीमराव अंबेडकर जाति मत पूछो कर्म पूछो लकड़ी में भी आग पैदा हो जाती है भगवान गौतम बुद्ध अतीत को लेकर समय नष्ट ना करो और ना भविष्य के सपने देखो अपना मस्तिष्क सिर्फ वर्तमान में लगाओ भगवान गौतम बुद्ध जो मनुष्य अपनी जाति और गोत्र का गर्व करता है अपने ज्ञाती जनों का बंधु बांधव ओं का अपमान करता है वह उसकी अवनति का कारण है भगवान गौतम बुद्ध दरिद्र व्यक्ति यदि कर्ज लेकर भोग विलास में पड़ जाता है तो वह नष्ट हो जाता है भगवान गौतम बुद्ध महान प्रयत्नों के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जाति से ना कोई सूत्र होता है और ना कोई ब्राह्मण कर्म से ही ब्रुसेल होता है और कर्म से ही ब्राह्मण भगवान गौतम बुद्ध
No comments:
Post a Comment