Friday, 12 April 2019

Bhim Vani

मैं रातभर इसलिए जागता हूं क्योंकि मेरा समाज सो रहा है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संसार के सुंदर पदार्थ ही काम नहीं है मन में राग का हो जाना ही व्यस्त रहा काम है भगवान गौतम बुद्ध मनुष्य का मापदंड उसका गुण होता है जन्म नहीं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मानव ही नहीं इस दृष्टि में सभी प्राणियों का महत्व है भगवान गौतम बुद्ध हे मनुष्य तुम शेर के सामने जाते समय भयभीत ना होना यह बहादुरी की परीक्षा है भगवान गौतम बुद्ध हे मनुष्य तुम तलवार के सामने जाते समय भयभीत ना होना यह त्याग की कसौटी है भगवान गौतम बुद्ध हे मनुष्य तुम पर्वत शिखर से पाताल में कूदते हुए भयभीत ना होना यह तब की कसौटी है भगवान गौतम बुद्ध हे मनुष्य तुम बढ़ती ज्वाला ओं के सामने जाते समय भयभीत ना होना यह स्वर्ण परीक्षा है यह भगवान गौतम बुद्ध हे मनुष्य लेकिन शराब से सदा भयभीत रहना क्योंकि यह बुराई गरीबी और दुराचार की जननी है भगवान गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के दो महत्वपूर्ण गुण मैत्री और प्रज्ञा शील हैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर श्रद्धा पुरुष का साथी है प्रज्ञा उस पर नियंत्रण करती है भगवान गौतम बुद्ध आप गरीब हो इसलिए अछूत नहीं हो आप अछूत हो इसलिए गरीब हो गरीब तो ब्राह्मण भी होता है क्या समाज में उन्हें छुआछूत अन्याय अत्याचार करने की कोई हिम्मत करता है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अच्छे काम करने के लिए कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता होती है हर तरक्की की कीमत अदा करनी पड़ती है और जो लोग इसके लिए त्याग करते हैं उन्हें तरक्की के लाभ मिलते हैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ऊपर उठने वालों में विद्या सबसे श्रेष्ठ है गिरने वालों में अयोध्या सबसे बड़ी है भगवान गौतम बुद्ध शिक्षा शेरनी का दूध है जो इसे पिएगा वह दहाड़े गा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजनीतिक सत्ता वह मास्टर चाबी है जिसके प्रत्येक ताले की ताले को खोला जा सकता है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मारने वाले को मारने वाला मिलता है जीतने वाले को जीतने वाला मिलता है भगवान् गौतम बुद्ध ।

No comments:

Post a Comment