पापा-मम्मी! बाहर निकलो, जाओ तुम वोट करो,
शिक्षा मेरी बिक रही, बाजारों पर तुम चोट करो।
दादा-दादी! बाहर निकलो जाओ तुम वोट करो,
बचपन मेरा लुट रहा, लुटेरों पर तुम चोट करो।
आंखें भेड़ियों की घूर रहीं, आओ तुम ओट करो
पापा मम्मी बाहर निकलो जाओ तुम वोट करो।
किताब-कलम छिन रही इस पर तुम गौर करो,
शिक्षा हमारी जारी रहे, जाओ तुम भी वोट करो।
स्कूल में रोटी की दुकानें कभी तो तुम चेक करो,
पेट मेरा न खाली रहे, जाओ तुम भी वोट करो।
रोटी से न काम चलेगा, शिक्षा पर तुम जोर करो,
पापा-मम्मी बाहर निकलो, हालातों पर गौर करो।
रिश्तेदारों बाहर निकलो, जाओ तुम भी वोट करो,
शुभचिंतकों बाहर निकलो, जाओ तुम भी वोट करो।
पापा-मम्मी बाहर निकलो, जाओ तुम भी वोट करो,
दादा-दादी बाहर निकलो, जाओ तुम भी वोट करो ।
शिक्षा व सुरक्षा के लिए #बहनजी ( #बसपा 🐘 ) की सरकार बनाएं 🙏
ReplyDelete