जाति विहीन वर्गीय विहीन समाज की स्थापना के बिना स्वराज्य प्राप्ति का कोई महत्व नहीं इस संसार में व्हेयर सेवर कभी शांत नहीं होते अगर से ही वह शांत होते हैं यही सदा का नियम है गौतम बुद्ध ऐसा कार्य करना अच्छा नहीं जिसे करके पछताना पड़े और जिसका परिणाम रो-रोकर भुगतना पड़े गौतम बुद्ध समाज का मान जा रहे इसके लिए आपको अपनी पूरी शक्ति से लड़ना चाहिए आपका स्वाभिमान कहीं कोई खरीद ना ले इसके लिए सचेत रहिए 23 जून 1956 दिल्ली डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जो पाप कर्म ना करने वाले निर्दोष व्यक्ति पर दोष लगाता है तो वह पाप पलट कर उसी दोस्त चित्र वाले गणित व्यक्ति को ही पकड़ लेता है गौतम बुद्ध मृत्यु से डरने वाला कभी भी जीवन का सच्चा आनंद नहीं ले सकता ऐसा महान व्यक्ति अमेरिका में जन्मा होता तो हम उसे सूर्य कह कर संबोधित करते एक ऐसा सूर्य जिसने राजनीतिक सामाजिक आर्थिक तौर पर संपूर्ण विश्व को अपने ज्ञान से प्रकाशित किया बराक ओबामा उन्होंने मुझे मिट्टी में दबाने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि मैं बीज हूं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हमारे पढ़े-लिखे होने से सब कुछ हो गया ऐसा नहीं है शिक्षा के साथ-साथ मनुष्य के सिर में भी परिवर्तन होना चाहिए सील के बिना शिक्षा का कोई मूल्य नहीं डॉक्टर अंबेडकर जिसमें कुछ भी सीखने या समझने की जिज्ञासा नहीं वह सबसे बड़ा मूर्ख है मेरी जय जय कार करने से अच्छा है मेरे बताए हुए मार्ग पर चलें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मैं इस कार्य को बड़ी कठिनाइयों से सहन करते हुए यहां तक लाया हूं हो सके तो इसके आगे बढ़ाना यदि इतना ना कर सको तो इसे किसी भी कीमत पर पीछे मत जाने देना डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ईश्वर सारी अज्ञानता का जनक है क्योंकि सारे के सारे झूठ किसी के सहारे बोले जाते हैं भगवान गौतम बुद्ध जातिभेद और धर्म भेद जैसे जीर्ण विचारों के कारण ही इस देश की एकता नष्ट हुई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आओ अपने घर की दीवारों पर लिख दो कि हम इस देश के शासक हैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जो संघर्ष करते हैं वही सफल होते हैं निराशा का युग समाप्त हो गया है नया योग प्रारंभ हो चुका है आप के उद्धार के लिए कोई नहीं आएगा यदि आपने ठान लिया है तो आप स्वयं अपना उद्धार कर लेंगे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जो व्यक्ति अपने विचारों पर काबू नहीं रख सकते वह कुशलता और खुशहाली भी नहीं पा सकते भगवान गौतम बुद्ध jo papi kamna karne wale nirdoshi bhakti pados lagta hai tu hi papa balatkar khushi just checked wale desh bhakti ki pukar later i gotta madhushala kabhi bhi jeene ka chand nahi de sakta quotation bhakti america main bata tu humse surekha carrom board texas original aunty kamakathaikal person poongatru apni jaan se pyara kaun mujhe mithun ki bahut koshish ki lekin mujhe maloom nahi tha ki mai bheju doctor bhimrao ambedkar patlu kuch kuch kuch kuch kuch kuch kuch
No comments:
Post a Comment