Monday, 15 April 2019

Hum Yuva

हम युवा हृदय से कि हम युवा बुद्धि प्रखर हम युवा पुंज प्रकाश के आओ चलें शिखर हम बुद्ध वंशज हैं बाहुबल में अशोक महावीर हम रामानुज के बंधु हैं कलाम के सतवीर हम अंबेडकर के अनुगामी गांधी के रणधीर हम पालक संविधान के भारत के संपूरक वीर हम जमीन पर नजर आसमां पर कदम सागर तीर हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे देंगे आसमां चीरे हम युवा पीढ़ी देश की हम युवा बुद्धि प्रखर हम युवा पूंजपुर जाकर आओ चलें शिखर

No comments:

Post a Comment