हम युवा हृदय से कि हम युवा बुद्धि प्रखर हम युवा पुंज प्रकाश के आओ चलें शिखर हम बुद्ध वंशज हैं बाहुबल में अशोक महावीर हम रामानुज के बंधु हैं कलाम के सतवीर हम अंबेडकर के अनुगामी गांधी के रणधीर हम पालक संविधान के भारत के संपूरक वीर हम जमीन पर नजर आसमां पर कदम सागर तीर हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे देंगे आसमां चीरे हम युवा पीढ़ी देश की हम युवा बुद्धि प्रखर हम युवा पूंजपुर जाकर आओ चलें शिखर
No comments:
Post a Comment