Saturday, 22 May 2021

सवाल मत करना

सवाल मत करना
खेत बिक गया है इलाज में 
मालिक मर गया है अस्पताल में
भक्ति कर सवाल मत करना।

गहने बिक गये इलाज में
मां मर गई अस्पताल में
भक्ति कर सवाल मत करना।

घर बिक गया इलाज में
बेटा मर गया अस्पताल में
भक्ति कर सवाल मत करना।

कर्ज हो गया इलाज में
बेटी मर गई अस्पताल में
भक्ति कर सवाल मत करना।

हाथ न थाम सके इलाज में
पड़ौसी मर गया अस्पताल में
भक्ति कर सवाल मत करना।

साथ रह न सके इलाज में
अपने तड़पते रहे अस्पताल में
भक्ति कर सवाल मत करना।

संवेदनाएं मरीं दवा व्यापार में
मुनाफाखोर अस्पताल में
भक्ति कर सवाल मत करना।

No comments:

Post a Comment