Tuesday, 25 May 2021

व्यवहार खाता

व्यवहार एक ऐसा खाता है
जिसमें प्रेम हो या नफ़रत सूद सहित लौटते हैं।

कब्र में पाँव 
समझना न चाहे
सत्य को खल।

हथौड़ा छैनी
मांझी सा संकल्प
पर्वतजीत।

मारना नहीं
सुधारना ही तो है,
बौद्ध-संस्कृति।

No comments:

Post a Comment