Saturday, 29 May 2021

ये लाल ये हरा ये गुलाबी

ये लाल, ये हरा, ये गुलाबी, न जाने कौन-कौन सा रंग लगा रहे हैं।
उनकी आंख में, कान में न जाने कहां-कहां जलन मचा रहे हैं।।

ये लाल, ये हरा, ये गुलाबी, न जाने कौन-कौन सा रंग लगाते हैं।
आंखों में, कानों में किसी को राहत देते, किसी को घबराते हैं।। rg

No comments:

Post a Comment