Tuesday, 25 May 2021

मधुक मास

मदमस्त भू
मादकता का मठ
मधुक मास।

खेत की मैड़ तापै महुआ
भिनभिने, मधु, पक्षी,
महुआ नीचे महुआ
चौंसा, गिलहरी, गाय
बच्चे, महिला, डलिया
मन में भुना, लटा, डुगरी
शराब, सेका।
गुलेंदा, गुलगुच, गुली, धपरा, तेल, खर।
पत्ता पत्तल-दोना,
टहनी ईंधन,
पेड़ छाया, पटिया, मंडप।

किसने कुतर दिया है इसको कितना खोखला हो गया है, पथिक के काम न आ रहा,
पूनम का चंदा खो गया है।

कहां यह कुटिल चंदा?
कहां पथिक का काम?
इष्ट है पूनम का चंदा
आता जगत के काम।

No comments:

Post a Comment