🎉फुले 🎉
यदि बांझता मुझमें निकली तो होगा दूसरा विवाह सावित्री का,
दूसरा पति रहेगा इसी घर में सहपति बनकर,
यदि हां तो दूसरे विवाह के लिए मैं तैयार हूं
वो भी स्वास्थ्य परीक्षण में सावित्री में कमी निकले तब।
फुले।
आवक से ज्यादा खर्च जो करते।
कर्जदार होते।
जान का कांटा।।
🙏🙏 महामना फुले🙏🙏
फुले फूल है
चहुदिश सुगन्ध
दुर्गन्ध नाश।
मिट्टी में जो स्वाभिमान उग रहा है,
फुले का कतरा-कतरा उग रहा है।
त्रावनकोर
सहस्त्र धर्मसेना
एक नगेली।
No comments:
Post a Comment