Tuesday, 25 May 2021

अछूतोद्धार

पूना पैक्ट के बाद गांधी जी को व दुनिया को दिखाने के लिए सवर्ण गांधी वादी अछूतोद्धार आन्दोलन चलाते खूब दिखे, पर परिणाम आज तक न दे सके। आज भी कुछ गांधीवादी अंबेडकर वादियों से दूर ही रहते हैं।
अछूत नहीं, अछूत का चंदा प्यारा।
भीड़ में साझा, हक़ में अधम न्यारा।।

जा धरम-करम खौं नाज बेंच चंदा दिए हैं लोग,
ब ई धरम-करम में सामिल होबे अछूत हैं लोग।

No comments:

Post a Comment