Jai bhim shayari hindi
कुरान कहता है मुसलमान बनो
बाइबल कहता है ईसाई बनो
भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो
लेकिन मेरे बाबासाहेब का
संविधान कहता है मनुष्य बनो
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
नींद अपनी खोकर जगाया हमको
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको
कभी मत भूलना उस महान इंसान को
जमाना कहता हैं “बाबासाहेब आंबेडकर” जिनको
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
जय भीम हिंदी शायरी
जब भीम थे चलते तो हजारों दिल मचलते
भीम जब रुकते तो तूफ़ान है रुक जाते
इतने काबिल थे बाबा की कभी इरादा न बदला
बाबा भीम ने तो सारा इतिहास बदल डाला.
ममता,करणा और समता जिसका है आधार हमारी उजाड़ी जिन्दगी में ला डी बाबा साहेब ने बहार हमारी आजादी की कहानी लिखी हमारे भीम ने खुशियों भरा सजाया हमारा संसार भीम ने.
मेरे भीम ने आँख खोली‚हर कोई ईन्सान बन गया।
मेरे भीम ने जुबाँ खोली‚हर कोई तुफान बन गया।
मेरे भीम ने किताब खोली‚हर कोई विद्वान बन गया।
मेरे भीम ने कलम खोली‚ और इस देश का संविधान बन गया।
अरे, इस संविधान की वजह से चाय बेचनेवाला आज प्रधानमंत्री हो गया.
हर अपने को #जयभिम कहना यहीं आदत हैं मेरी
ये ” शान “ये ” शौकत ” औ रये ” ईमान ” न होता।
☝ आज कोई इस देश मेंकिसी का ” मेहमान ” न होता!
☝ नहीँ मिल पाती ” खुशियां “हमे इस वतन में।
????अगर इस देश का संविधान✍” बाबा साहेब ” ने लिखा न होता।।
बहुत बहुत धन्यवाद सर 🙏 जय भीम शायरी की एक पोस्ट और शेयर कीजिए
ReplyDelete