Friday, 25 October 2019

गिरनार 2

🌹वृहद-सिलालेख-02🌹
             (चौदह चट्टान लेख-02)
                     ( गिरनार )

🌹
मूल-लेख (लिप्यांतरण):-

१ सर्वत विजितम्हि देवानंप्रियस पियदसिनो
  राञो

२ एवमपि प्रचंतेसु यथा चोडा पाडा सतियपुतो
   केतलपुतो मा तंबपंणि

३ अंतियको योन - राजा ये वा पि तस
   अंतियाकस सामीपा

४ राजानो सर्वत्र देवानंप्रियस प्रियदसिनो राञो
  द्वे चिकीछा कता

५ मनुस-चिकीछा च पसु-चिकीछा च
  ओसुढानि च यानि मानुसोपगानि च

६ पसोपगानि च यत यत नास्ति सर्वत्रा
  हारापितानि च रोपापितानि च

७ मूलानि च फलानि च यत यत्र नास्ति सर्वत
  हारापितानि च रोपापितानि च

८ पंथेसू कूपा च खानापिता व्रछा च रोपापिता
  परिभोगाय पसुमनुसानं

-                   -                   -                  -

🌹
अनुवाद :-

देवानंप्रिय पियदसिनो राजा के राज्य में सभी जगह

और जो सीमावर्ती राज्य हैं जैसे चोल, पांडय, सतिपुत्र, केरलपुत्र, ताम्रपर्णी, तक

और यवनराज अंतियोक और जो अंतियोक के पड़ोसी राजा हैं

उन सबके राज्यों तक देवानंप्रिय प्रियदसिन राजा ने दो प्रकार की चिकित्सा का प्रबंध किया है -

मनुष्यों की चिकित्सा और पशुओं की चिकित्सा । औषधियां भी - मनुष्यों के उपयोग की

और पशुओं के उपयोग की - जहां-जहां नहीं थी वहां-वहां मंगवायी गयीं और रोपवायीं गयी हैं ।

(इसी प्रकार) मूल और फल भी जहां-जहां नहीं थे वहां-वहां सब जगह मंगवाये और रोपवाये गए हैं ।

पंथेसू कूप व फलदार (भोजन-देनेवाले) वृक्ष पशु व मनुष्य के लिए रोपवाये गए हैं ।

        - द्वितीय-वृहद-सिलालेख समाप्त -

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹
टिप्पण :-
1. सम्राट असोक के सिलालेख -
"लखु-सिलालेख" ,
"वृहद-सिलालेख" , व
"स्तंभ-लेख"
जम्बूदीप के भिन्न-भिन्न प्रांतो में व जम्बूदीप के बाहर के भिन्न-भिन्न प्रान्तों में भी प्राप्त होते हैं ।
अत: धम्म-लिपि की भाषा-शैली में परिवर्तित रूप देखने को मिलता है । जैसे -
कुछ क्षेत्रों में 'र' का प्रयोग होने लगा था व कुछ क्षेत्रों में 'र' का प्रयोग अभी प्रारंभ नही हुआ था।
इस कारण से हमारा प्रयास है कि सिलालेखों के क्रम में कोई परिवर्तन न करते हुए भिन्न-भिन्न प्रांतो से प्राप्त सिलालेख सम्मिलित किये जायें।
ताकि पाठक-गण भाषा के विकास क्रम से भी अवगत हो सके ।

2. सिलालेख में व्यक्त राजा 'अंतियोक' (सम्राट
  सीरिया, 261-243 ई0पू0) है । विदेशों में
  भेजे गये मिशनरी के विषय में विस्तार से
  वृहद सिलालेख-13 व स्तंभ लेखों में आयेगा।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment