Thursday, 31 October 2019

बहिष्कार नहीं

जो लोग वास्तव में भारत का विकास चाहते हैं,
लेकिन दीप-दानोत्सव का बहिष्कार कर रहे हैं,
उनके लिए -
                     दो शब्द
                   👇👇👇

        🌹परिष्कार चुनो
                             बहिष्कार नहीं🌹

जिन्हे बदलना है उनका बहिष्कार उचित नहीं। इतिहास की समझ फैलानी होगी।
...........
🔸हमारा मगध साम्राज्य नष्ट किया गया हम चुप रहे।
🔸बुद्ध और अशोक की शान्ति की नीति को दोष दिया गया ।
🔸सारनाथ को अपना बना लिया ।
🔸मथुरा,अयोध्या, नागपुर,कन्नौज सबको खोदकर देखो हमारे थे ।
🔸बुद्ध  के ऊपर क्या- क्या नहीं  लपेटा -
         - काली धोती पहनाकर माता बना दिया। 🔸गाय को छीन कर लड़ाई का मुद्दा बना लिया।
🔸अशोक के अभिलेखों को  लिंग बता दिया। 🔸पीपल के बुद्ध को पीपल का भूत बना दिया।
🔸बुद्ध के स्वागत उत्सव को छीन लिया।
🔸विहारों को तोड़ डाला।
🔸नालंदा जैसे विश्व विद्यालय खत्म कर दिये गये।
🔸अशोक के कार्यों को भुला दिया ।

🎯 लोगों को हर त्योहार पर पंचशील के
      उल्लंघन की छूट लोगों को भाने लगी।🎯

🎯अनपढ़ समाज को -
🔹दया,
🔹अहसान,
🔹कृपा,
🔹झूठन,
🔹कर्ज भेजने लगे ।

🎯 🔰 🎯
🔸दीप,
🔸पुष्प,
🔸पीला रंग,
🔸सुगंध  सबको अपनाकर
🔹वर्ण-व्यवस्था🔹को मजबूत करने में लगा
     दिया।
🎯
🔸आज भी -
🔺इतिहास की समझ और इतिहासकारों,
🔺 साहित्यकारों,
🔺सामाजिक कार्यकर्ताओं
🔺को बिना समझे भड़कना कहाँ तक उचित
     है।

🌹दो दशक पहले तक,
🔹कट्टर अंबेडकरवादी -
🔸रविदास जयंती और
🔸वाल्मीकि जयंती में नहीं जाते थे ।

❤ जिसके कारण दोनों के मंचों  पर
      जातिवादी लोग आकर गुरू रविदास जी
      और महर्षि  वाल्मीकि के मानने वालों को
      अंबेडकरवाद से दूर करने का काम करते
      थे।

और यह पहल और निर्णय सफल हुआ -
🔺जब अंबेडकरवादी दोनों मंचों पर पहुंचे तो
     रविदास जी और महर्षि वाल्मीकि के मानने
     वालों ने अंबेडकरवाद को समझा ।

जिन्हे बदलना है -
         🙏 उनका बहिष्कार नहीं कर सकते ।
         🙏 परिष्कार को चुनो, सोधन करो ।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment